Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आवेदन
क्या है ? (UPSSSC) फॉर्म कौन भर सकता है? फॉर्म लिंक कहां मिलेगा? आवेदन कैसे करना है?
अगर आप भी UPSSSC PET 2025 में अप्लाई करना चाहते हैं, और ऐसे ही कई सवालों के जवाब के उलझे हुये हैं, तो आपके लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस आसान तरीके से बताया गया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट PET विज्ञापन संख्या 01-परीक्षा/2025 भर्ती अधिसूचना जारी की है। जो उम्मीदवार इस UPSSSC प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट PET 2025 में रुचि रखते हैं, वे 14/05/2025 से 17/06/2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
(UPSSSC) क्या है ?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का सरकारी निकाय है, जो उत्तर प्रदेश सरकार के तहत विभिन्न ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिकृत है।
(UPSSSC) का फॉर्म कैसे भरें?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 14 मई से यूपी पीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जो अभ्यर्थी UPSSSC की आने वाली सरकारी नौकरी की भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर स्वयं या किसी साइबर कैफे के माध्यम से 17 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर किसी प्रकारकी फार्म में त्रुटि हो जाती है अभ्यर्थी 24 जून तक फॉर्म मे सुधार कर सकते है,
(UPSSSC) का फॉर्म कौन भर सकता हैं?
वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल यानी 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा किसी भी बोर्ड से पास होना चाहिए।
(UPSSSC) की उर्म कितनी होनी चाहिए?
किसी भी अभ्यर्थी की कम से कम 18 पूर्ण होनी चाहिये अधिकतम-40 वर्ष होनी चाहिए।
UP PET 2025 Form Fill Up Step by Step Process: ऐसे करें अप्लाई
फॉर्म यदि आप साइबर कैफे वाले या अन्य किसी से भी भरवाते हैं, तो गलती होने के चांस ज्यादा रहते हैं। वहीं अगर आप खुद से फॉर्म भरते हैं, तो आप डिटेल्स को बारीकी से देखकर भरें। जानकारी भरते समय बड़ी सावधानी पूर्वक जानकारी भरें
upsssc की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर ऊपर की Candidate Registration पर क्लिक करें।
वर्तमान में जिन भर्तियो का विज्ञापन दिखाई दे रहा है उनका ग्रीन बॉक्स में Apply करने का लिंक भी मिलेगा।
Apply पर क्लिक करते ही Candidate Registration का ऑप्शन खुल जाएगा । आपके पास एक नया पॉपअप खुलेगा जिसमे I एक्सेप्ट पर क्लिक करते ही पूछा जायेगा की अपने पहले कभी UPSSSC में पंजीकरण किया है या नहीं अगर आपने पहले पंजीकरण किया है, तो YES बटन पर क्लिक करके प्रोसीड करें। लेकिन अगर आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको NO पर क्लिक करके प्रोसीड पर करें।
अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है जानकारी अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में फार्म में जानकारी भरे जैसे की नाम पिता का नाम माता का नाम जिस प्रकार 10 वीं मार्कसीट में अंकित है उसी प्रकार फार्म में भरे अपने मूल निवास, एक्स सर्विसमैन, पीएच, पता, अगर आप 12वीं, ग्रेजुएट पास हैं, तो आगे की डिटेल्स फॉर्म में भर दें। अगर नहीं तो सभी में NO भरकर सब्मटि कर दें।
अब फॉर्म को प्रीव्यू करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
फोटो का साइज 3.5cm x 4.5 cm यानी 50 से 100 kb का होना चाहिए। जिसमें 70 प्रतिशत आपका चेहरा दिखाई देना चाहिए।
हस्ताक्षर में आपको साइन करना हैं और हिंदी में अपना नाम लिखना है।
आगे के ऑप्शन भी ध्यान से भरें। Other Details भरने के बाद आपके सामने आवेदन शुल्क भरने का विकल्प आ जाएगा।
फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क- पीईटी फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी अभ्यर्थियों को 185 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को 95 रुपये और पीएच अभ्यर्थियों को 25 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी।
फोटो और हस्ताक्षर पर विशेष ध्यान दें
अभ्यर्थी का रंगीन फोटोग्राफ उपर्युक्त निर्धारित मानक के अनुरूप होना चाहिए, जिसकी फाइल का आकार 50 Kb से कम तथा 100 Kb से अधिक न हो। अभ्यर्थी अपना रंगीन फोटोग्राफ jpeg., jpg. प्रारूप में स्कैन कर अपलोड करेंगे।
अभ्यर्थी का हस्ताक्षर (हिन्दी/ अंग्रेजी में) निर्धारित मानक (3.5 से.मी. चौड़ा तथा 1.5 से.मी. लम्बा) के अनुरूप होना चाहिए, जिसकी jpeg., jpg. प्रारूप में फाइल का आकार 30 Kb से कम तथा 50 Kb से अधिक न हो। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि अंग्रेजी भाषा के CAPITAL LETTERS में हस्ताक्षर अमान्य होंगे। अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर के नीचे स्वयं की हस्तलिपि में हिन्दी में अपना नाम अवश्य लिखेंगे।
नोट- अभ्यर्थी द्वारा 06 माह से पूर्व का फोटोग्राफ गलत फोटोग्राफ / अस्पष्ट फोटोग्राफ तथा त्रुटिपूर्ण हस्ताक्षर की फाइल अपलोड करने की स्थिति में उनका आवेदन पत्र आयोग द्वारा निरस्त किया जा सकता है।